रिपोर्ट- प्रमोद कुमार!
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने मैरवा के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण (सीवान) बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज जिले के मैरवा में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य के संबंध में पूरी जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सीवान में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। प्रखंड में 25 एकड़ जमीन पर 550 करोड़ की राशि से मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस मेडिकल कॉलज सह अस्पताल के निर्माण होने से आसपास के जिले की आबादी को प्रत्यक्ष तौर पर लाभ मिलेगा। विशेषकर गोपालगंज, सीवान व इससे सटे उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के लोगों को भी बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मिल पाएगी। कहा कि इस मेडिकल कॉलेज में 500 बेड के अस्पताल एवं 100 छात्रों के क्षमता वाले एमबीबीएस कॉलेज के अलावा बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई भी करायी जाएगी। यह अस्पताल अक्टूबर 2025 से कार्य करना शुरू कर देगा व 2026 से एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए शिक्षण- सत्र की शुरूआत करने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थय मंत्री ने कहा कि इसको समय पर पूरा करने का प्रयास कि रहा है।
बाइट मंगल पाण्डेय स्वास्थ्य मंत्री
बिहार




