बंद कमरे से शख्स का शव बरामद, बदबू से हुई जानकारी, जाँच में जुटी पुलिस!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- न्यूज़ डेस्क!

नालंदा :लहेरी थाना इलाके के कोना सराय स्थित बंद कमरे से एक व्यक्ति के को शव बरामद किया है। शव की पहचान सूफी नगर मोहल्ला निवासी स्व स्माइल के 45 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अशरफ के रूप में की गई। मृतक की भाभी ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद कोना सराय मोहल्ला में अकेले किराया कर कमरा लेकर रहते थे । कमरे से बदबू आ रही थी तब पुलिस को सूचना दी । पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर कमरा का दरबाजा तोड़ कर देखा तो मोहम्मद अशरफ का शव पड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कर्म का पता चल सकेगा।

बाइट।परिजन

Leave a Comment

और पढ़ें