लखीसराय-कुख्यात बदमाश बिक्की सिंह गाँजा एवं रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा

लखीसराय। बड़हिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। बड़हिया पुलिस ने जैतपुर गांव के तिरासी दियारा में छापेमारी कुख्यात अपराधी विक्की सिंह उर्फ विक्की स्टार को पांच किलो गांजा और एक सिक्सर और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार विक्की सिंह पर बड़हिया थाना में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत आघा दर्जन मामला दर्ज है। बड़हिया पुलिस गिरफ्तार विक्की सिंह से पूछताछ में जूटी है। बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात विक्की सिंह जैतपुर के तिरासी दियारा स्थित बथान में है।और गांजा तस्करी में जूटा है।इसी सूचना पर एसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में जब छापेमारी की तो कुख्यात विक्की भागने में सफल रहा। छापेमारी दल जब बथान की सघन तलाशी ली तो बथान से पांच किलो गांजा और एक सिक्शर और दो जिंदा कारतूस बरामद किया।और विक्की सिंह की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी।इसी दौरान बड़हिया पुलिस ने रेफरल अस्पताल के समीप से विक्की सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल बड़हिया पुलिस कुख्यात विक्की सिंह से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जूटी है।
बाइट – ब्रजभूषण प्रसाद,बड़हिया थानाध्यक्ष।

Join us on:

Leave a Comment