पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सेउती गांव में लू की चपेट में आने से एक और महिला की मौत हो गयी। मृतक महिला 80 वर्षीय शादा देवी बतायी जाती है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मेरी मां पहले से बिल्कुल स्वस्थ थी। आज अचानक लू लगने से उनकी तबियत खराब हो गयी। आनन फानन में उसे मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी। इस संबंध में मखदुमपुर बीडीओ ने बताया कि पत्रकार संतोष कुमार मनमोहन की मां का इलाज के दौरान हॉस्पिटल में देहांत हो गया। बताया जा रहा है कि लू लगने से उनकी मौत हुई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि लू के कारण अब तक 7 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है। लेकिन अधिकारी तौर पर एक कि पुष्टि की गई है।
Byte – कंचन कुमार गौतम,परिजन
प्रभाकर कुमार,बीडीओ,मखदुमपुर प्रखंड, जहानाबाद




