अपने विवादित बयान से पलटे देवेश चंद्र ठाकुर, कहा तोड़ मरोड़कर पेश किया गया

SHARE:

केशव राज की रिपोर्ट

: एम वाई समीकर के वोटरों के विरोध में बयान दिए जाने के बस सीतामढ़ी के नव निर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने बातो को तोड़ मरोड़ कर पेस करने की बात कही है। अपने डुमरा स्थित आवास पर प्रेसवार्ता का आयोजन कर सांसद ने कहा की जिन लोगो से उन्हें वोट की उम्मीद थी उन्होंने नही दिया जिससे वो आहत थे। और अपनी बात रखे थे। लेकिन वो किसी भी मतदाता का विरोध नहीं करते है। उनके लिए सब एक समान है।

बाइट :::: देवेश चंद्र ठाकुर, सांसद, सीतामढ़ी

Join us on:

Leave a Comment