ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद!
बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है। बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसाई अपहरण कर परिजन से 1 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की है। बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया है । अपराधियों ने आज अहले सुबह एक स्वर्ण व्यवसाई के पुत्र का अपहरण कर लिया और एक करोड़ फिरौती की मांग की है। घटना गरहारा थाना क्षेत्र के बारो बाजार की है । उक्त घटना के विरोध में स्थानीय व्यवसायियों ने बाजार को बंद कर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की । स्थानीय व्यवसायियों ने अपराधियों पर बीती रात गोलीबारी कर दहशत फैलाने का भी आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारो बाजार के स्वर्ण व्यवसाई मुकेश ठाकुर का पुत्र मोहित कुमार जब आज सुबह क्रिकेट की प्रेक्टिस करने के लिए मैदान की ओर जा रहा था उसी वक्त कार सवार अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया और बाद में मुकेश ठाकुर के मोबाइल पर एक करोड़ फिरौती की मांग की है ।बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने भी घटना की पुष्टि करते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है ।