Search
Close this search box.

छठ महापर्व को लेकर बाजारों की बढ़ी रौनक!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट!

दीवाली के बाद चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है, इसे लेकर बाजारों में काफी चहल पहल देखने को मिल रही है, बाजारों की रौनक दीवाली के बाद फिर लौट आई है। मूल रूप से बिहार से शुरू हुये इस महापर्व का विस्तार अब देश भर में होने लगा है, इसके साथ ही विदेशों में भी जहाँ बिहारी रहते हैं वहाँ से तस्वीरें सामने आने लगी है। छठ मूलतः सूर्य उपासना और प्रकृति पूजा का पर्व है, जिसमें जाति की दीवारें ढह जाति है। छठ पूजा में लगने वाले सामानों के साथ ही कपड़ों और फल की दुकानों पर काफी भीड़ भाड़ देखने को मिल रही है। छोटे बड़े हर बाजारों में रौनक लौट आई है, कुछ लोग सावधान तो अधिकांश लापरवाह नजर आ रहे हैं। इस बीच सरकार ने भी कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी है,लोगों से यथासंभव घरों में ही पूजा करने को कहा है। परन्तु इसका विरोध भी शुरू हो गया है, छठ तो घाट पर ही करेंगे के नाम से सोशल मीडिया पर बाकायदा कैम्पेन चलाये जा रहे हैं। तो अपने स्तर से लोग छठ घाटों का निर्माण भी शुरू कर चुके हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें