रिपोर्ट – शिवानंद गिरी!
PATNA: पटना में एक सिरफिरे ने एक नर्स की हत्या चाकू से गोद कर
सनसनी फैला दी है। कंकड़बाग स्थित मेदान्ता हॉस्पिटल में काम करने करती थी । शाम चार बजे साई नेत्रालय के पास एक शख्स ने चाकू मारकर नर्स की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। नर्स की पहचान पूर्णिया के सोनी कुमारी के रूप में हुई है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कंकड़बाग थाना पुलिस ने शब को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा। पुलिस ने मृतका के घरवालों को इस घटना की सूचना दी है। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान 25 वर्षीय सोनी कुमारी के रूप में हुई है जो कंकड़बाग स्थित मेदांता हॉस्पिटल में नर्स थी।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद लगता है। घटना के वक्त नर्स और एक शख्स बातचीत करते हुए आ रहे थे तभी साई नेत्रालय के पास उस शख्स ने चाकू से मारकर नर्स सोनी कुमारी की हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गये। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। उनके पटना आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।




