रिपोर्ट – संतोष तिवारी :-
बिहार/मुज़फ़्फ़रपुर
पुलिस की गाड़ी से गंभीर घायल की मौत के बाद पटना मुज़फ़्फ़रपुर मार्ग को आक्रोशित लोगों ने कई घंटे तक जाम कर बवाल … पुलिस गश्ती के दौरान पुलिस को देख तेज गति से भागने के दौरान बाइक सवार की दुर्घटना इलाजरत युवा की पांच दिन बाद हुई मौत , रविवार की शाम पुलिस गश्ती के दौरान पुलिस को देख तेज गति से भागने के दौरान बाइक सवार की दुर्घटना इलाजरत युवा की पांच दिन बाद हुई मौत । बीते रविवार को तुर्की थाना अंतर्गत मनरिया चौक पर रात्रि गश्ती के दौरान सोनू कुमार तेज रफ्तार से बाइक चलाकर नहरिया चौक पार करने के समय पुलिस की गस्ति को देख टकरा गया और बुरी तरीके से घायल हो गया जिसको तुर्की थाना अध्यक्ष द्वारा एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया जिसकी 5 दिन बाद इलाज कराने के दौरान मृत्यु हो गई जिसको लेकर मुआवजे की मांग को लेकर सकरी चौक को मांग को लेकर जमकर बवाल काटा जिसकी वजह से 4 घंटे तक एनएच जाम रहा जिससे पटना मुजफ्फरपुर आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के सूझबूझ और पुलिस के समझाने पर मुआवजे की राशि और f.i.r. होने की मांग पर रास्ते को खोला गया





