मुजफ्फरपुर – तिरंगे का अपमान , अशोक चक्र की जगह चांद तारे बनाकर फहराया, विडियो वायरल

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी

बिहार के मुजफ्फरपुर में तिरंगे झंडे का अपमान , अशोक चक्र की जगह चांद तारे बनाकर फहराया गया विडियो वायरल,बिहार के मुजफ्फरपुर में एक झंडे को लेकर काफी विवाद हो गया है। बरियार ओपी क्षेत्र के खालीकनगर गौरिहार पंचायत के गंज गौरिहार गांव के वार्ड 4 निवासी बदरुल हसन के घर के पास सड़क के किनारे लगे झंडे में अशोकचक्र की जगह चांद तारा लगाया गया है इस तरह के झंडे फहराने का वीडियो वायरल हुआ है विडियो वायरल होने के बाद बरियारपुर ओपी प्रशासन अलर्ट होगई
संज्ञान में आनेके बाद पूरा पुलिस महकमा हरकत में आया पहले वीडियो और फोटो की सत्यता की जांच की गई जिसमें इसे सही पाया गया।इस संबंध में बरियारपुर ओपी प्रभारी चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि विकृत झंडा लगाए जाने का मामला आया है। इस मामले मे विधिसम्मत कार्यवाई की जा रही है।

Join us on:

Leave a Comment