पंकज कुमार जहानाबाद ।
जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के शहीद जवानों को याद करते हुए कारगिल चौक पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने बताया गया कि हमें अपने देश के जवानों पर गौरवान्वित होना चाहिए, जिनके कारण हम अपने परिजनों के साथ अपने घरों में सुरक्षित हैं। हम सभी को मिलकर उन शहिदों के प्रति आभार प्रकट करना चाहिए जिनके बलिदान ने हमें संरक्षण दिया है। आज हम सभी को सुरक्षित रखने के लिए कितने ऐसे परिवार हैं जिन्होंने अपने बेटों, पति अथवा पिता को देश के सुरक्षा के लिए न्योछावर कर दिया है। देश के सभी जवानों को सलाम करते हुए उनकी सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मातृ भूमि की रक्षा के लिए,अपने स्वभिमान की खातिर हंसते-हंसते अपनी जान कुर्बान कर दी। आज उन वीर सपूतों को श्रृद्धांजलि देते हैं। कारगिल विजय दिवस का दिन न सिर्फ देश की जीत की गौरवशाली गाथा को याद करने का दिन है बल्कि इस गाथा को लिखने वाले वीर सपूतों की वीरता, शौर्य और शहादत को नमन करने का दिन है। उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ – साथ अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सहित अन्य पदाधिकारी तथा नगर थाना प्रभारी निखिल कुमार, पुलिस लाइन सार्जेंट मेजर मनोज कुमार ने पुष्पांजलि अर्पित किया।




