रवि शंकर शर्मा –
— कुमारा प्रेमी एक विवाहिता से प्रेम प्रसंग के दौरान रात में साथ में रहा और सुबह युवक की लाश लटकी हुई मिली/
बाढ़ थाना क्षेत्र के राणा बीघा पंचायत के ललितपुर गांव के मांझी टोला में 18 वर्षीय राहुल मांझी पिता विनोद मांझी का गांव की ही एक नवविवाहिता महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था सोमवार की रात्रि महिला युवक के घर में रहकर खाना बनाने का साथ समय भी गुजारी और फिर चली गई इस दौरान सुबह जब लोगों की नींद खुली तो देखा कि राहुल पंखे से गला में दुपट्टा के माध्यम से लटका हुआ है जिसके बाद पूरे इलाके के लोग इकट्ठा हो गए और लाश को नीचे उतार कर बाढ़ थाना ला ही रहा था कि इसकी सूचना पुलिस को लग गई पुलिस ने रास्ते में लाश को कब्जे में ले लिया वही प्रेमिका को भी हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है वही राहुल की मां का आरोप है कि विवाहिता महिला के द्वारा युवक को फांसी लगाकर मार डाला गया है पुलिस अनुसंधान में जुट गई है पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है/
वाइट—
01– आरोपी महिला( प्रेमिका)
02– मृतक राहुल की मां
03– विनय कुमार सिंह एस आई बाढ़ थाना




