पटना – बाढ़ से स्कूली छात्र गायब, अपहरण की आशंका, जाँच को पहुँचे ASP

SHARE:

रवि शंकर शर्मा –

स्कूली छात्र गायब, अपहरण की आशंका, जाँच को पहुँचे ASP
बाढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एक स्कूली बच्चे के अपहरण की आशंका पर पुलिस एलर्ट मोड पर है, दरअसल
बाढ़ थाना के स्टेशन के निकट बाबा मार्केट के पास संधवार कॉन्वेंट स्कूल से एलकेजी का छात्र का अपहरण की खबर आ रही है।मौके पर एएसपी दल बल के साथ पहुंचे है।बच्चा शिवम सुबह स्कूल आया था पर घर नहीं लौटा उसके बाद तलाश जारी है।
प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चा स्कूल के पास आया था पर अंदर नहीं आया।मामले की जांच खुद एएसपी भारत सोनी कर रहे है!

बाइट – पीड़ित पिता

Join us on:

Leave a Comment