पटना – बख्तियारपुर के जदयू नेता से साढ़े सात लाख लूट का खुलासा, सरगना गिरफ्तार!

SHARE:

रवि शंकर शर्मा –

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 17 जुलाई को शिवपूजन सिंह से दिनदहाड़े 7 लाख 35 हजार रुपए की छितनई के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर दिया है ।घटना में शामिल एक बदमाश पप्पू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि रुपए छीनने की घटना को लेकर तकनीकी सेल का गठन किया गया था। इसके आधार पर पटना के बेउर थाना अंतर्गत हरनीचक निवासी पप्पू मिश्रा को पकड़ा गया है। इसके बैंक अकाउंट को सील कर दिया गया है। गिरोह के द्वारा दानापुर, पटना सिटी और सचिवालय थाना क्षेत्रों में भी वारदात को अंजाम दिया गया है। इस अंतर जिला गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। छापेमारी टीम में बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, एसआई ज्योति कुमार वसु आदि शामिल थे ।

बाइट – भारत सोनी, ASP

Join us on:

Leave a Comment