रिपोर्ट – संतोष तिवारी!
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर पहुँचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सरकार पर हमला बोला और कहा कि सत्ता संरक्षित नरसंहार की
उच्चस्तरीय सीबीआई जांच की मांग ,
और कहा कि प्रशासन भटका रहा है ,
समय पर कारवाई नही हूई तो जनांदोलन होगा
जनता राज को नीतीश कुमार ने गुंडाराज बना दिया
सीएम और डिप्टी सीएम से नही संभल रहा बिहार , देर रात मुज़फ़्फ़रपुर में हुई गोलीबारी में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही सहित तीन की मौत और दो घायल के घटना के बाद विजय कुमार सिन्हा आशुतोष शाही के परिजनों से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का ढाढस बंधाया
बाइट विजय कुमार सिन्हा




