देखें सीमा हैदर मामले पर क्या कह रहे हैँ ADG जे एस गंगवार!

SHARE:

अमित कुमार की रिपोर्ट

पाकिस्तान की निवासी सीमा हैदर चंद्रमा पहले ही पाकिस्तान से दुबई के रास्ते नेपाल पहुंची थी जहां अबैध तरीके से इंडो नेपाल सीमा को पार कर भारत में दाखिल होकर यूपी अपने प्रेमी सचिन मौर्या के साथ चार बच्चो के साथ रह यूपी में रह रही है जिसकी जानकारी केंद्रीय एजेंसियों के होने पर सीमा हैदर से पूछताछ जारी है
सीमा हैदर पर कहा कि” बिहार पुलिस इंडो नेपाल बॉर्डर और किस देश के किस नागरिक कहां है और उसके आधार पर हमलोग कारवाई करते हैं , केंद्रीय पुलिस भी तैनात है , एसपी और डीएम भी कॉर्डिनेटर करते हैं

उन्होंने कहा इस विषय पर ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे वो संभवतः दूसरे राज्य का मामला है ।

बाइट – जितेंद्र सिंह गंगवार एडीजी, पुलिस मुख्यालय पटना

Join us on:

Leave a Comment