आरा/आशुतोष पाण्डेय
बुजुर्ग ब्यक्ति को धारदार हथियार से मारकर हत्या
आरा/भोजपुर से एक बड़ी खबर आ रही है, आज सुबह के समय एक घर से दूसरे घर जाने के दौरान एक बुजुर्ग हरी नारायण सिंह को अज्ञात बदमाशों के द्वारा धारदार हथियार से हमला किया, उसके बाद मारमार कर हत्या कांड का अंजाम दे डाला, यह उक्त घटना सोमवार की सुबह में तरारी थाना क्षेत्र के सेंधा गाँव में घटित हुई है, हत्या की खबर आग की तरह गाँव में फैल गई, लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुँचकर जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे थे
क्या कहते हैं, पुलिस अधीक्षक
घटना की सूचना प्राप्त होते ही 10 मिनट में थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच गए, और अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं, तथा डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को घटना को वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान करने के लिए बुला ली गई है, प्राथमिक जांच में यही पता चल रहा है कि संभवत इनका आसपास से ही रंजिश थी, जिसकी वजह से किसी ने हत्या की है, क्योंकि इनका घर गांव के एकदम बीच में है, और इनके दोनों घरों के बीच थोड़ी दूरी है ,और यह गली से जा रहे थे और किसी ने गली में ही पीछे से वार करके इनकी हत्या कर दी,घटना को उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरों के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है, जल्द ही अभियुक्तो की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयासरत है….




