बाबा गरीबनाथ के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब, रात से ही लगी थी लाइन!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी!

बाबा गरीब नाथ मंदिर

उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाला मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर शिव भक्तों ने घड़ी में रात के 12:00 बजते ही पहली सोमवारी को पहलेजा घाट से पावित्र गंगाजल ले कर आए जल से बाबा का जलाभिषेक कर मनोकामना मांगी। बोलबम और हर हर महादेव के नारे से बाबा नगरी गूंज उठी। बाबा गरीबनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर अरघा लगाया गया है इसी अरघे में कावरियो को जल डालना होता है। जल अरघा से होते हुए बाबा के गर्भगृह में पहुंच जाता है। भक्त इसका दृश्य बाहर में लगे मॉनिटर पर देख सकते हैं। पहली सोमवारी होने के कारण भक्तों की भीड़ में काफी कमी रही। करीब 15 हजार भक्तों ने रात 2 बजे तक जलाभिषेक किया वही मंदिर के महंत अभिषेक पाठक ने बताया कि पहली सोमवारी होने के कारण और गर्मी को देखते हुए ज्यादा कांवरियों की भीड़ ज्यादा देखने को नहीं मिली है मगर अहले सुबह जिले वासियों की भीड़ बाबा गरीब नाथ मंदिर पर देखने को मिल सकती है जिसे देखते मंदिर प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सैकड़ों की संख्या में सेवा दल को सदस्यों की तैनाती की गई है जिससे श्रद्धालुओं को जलाभिषेक में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो वही इस पूरे मामले पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि पूरे जिले में लगभग 3700 पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है जिसमें 4000 वालंटियर 1000 मजिस्ट्रेट और प्रति 3 किलोमीटर पर एक कैंप लगाया गया है जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गई है साथ ही पैदल गस्ति की भी व्यवस्था की गई है ।।

Join us on:

Leave a Comment