रिपोर्ट/ मनोज कुमार/नवादा
एंकर/एक सनकी भाई ने चाकू घोंप घोप कर मार डाला शोर गुल सुन बीच बचाव करने मां तथा छोटा भाई भी हुआ जख्मी एक नही लगातार 17 बार चाकू से किया हमला मौके से भाई की मौत,आरोपित बड़े भाई तथा भाभी गिरफ्तार जानकारी के अनुसार धमौल ओपी थाना क्षेत्र की धमौल बजार स्थित एक रविंद्र शर्मा के पुत्र बड़े बेटे बिपिन ने अपने छोटे भाई विभीषण को गुस्से में आकर देर रात लगातार 17 बार चाकू से हमला कर मौत की नींद सुला दिया है सनकी भाई से बचने को लेकर विभीषण की शोर गुल से छोटे भाई तथा मां दौड़ी लेकिन तब तक विभीषण खून से लथपथ हो गया था बचाव में आए मां तथा छोटा भाई भी घायल हो गया था लहुलुहान भाई को अस्पताल पहुंचाया गया जहां के चिकित्सको ने देखते मृत घोषित कर दिया है जानकारी के अनुसार विपिन शराब की लगातार सेवन करता था जिसका छोटे भाई विभीषण विरोध करता था इन्ही सब बातो को लेकर सनकी भाई ने भाई को ही चाकू घोंप घोंप कर हत्या कर दिया है मौके पर पुलिस पहुंचकर आरोपित सनकी भाई तथा भाभी को गिरफ्तार कर लिया तथा मृतक की शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इधर मृतक की पत्नी को पति की मौत बाद रो रो कर बुरा हाल है थानाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद ने बताया है कि सूचना मिलते ही आरोपित व्यक्ति सहित पत्नी को गिरप्तार कर लिया गया है वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है




