:- डॉ. कल्याणी कबीर!
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, जमशेदपुर विभाग तथा झारखण्ड क्षत्रिय महिला संघ द्वारा आज संध्या 6 बजे अष्टांग योग विषय पर एक ऑनलाइन आख्यान आयोजित किया गया l इस बार के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का थीम “योगा फॉर वेल बिइंग” रखा गया है और इसी को ध्यान में रखते हुए यह व्याख्यान आयोजित किया गया !
सर्वप्रथम इसकी शुरुआत डॉ रागिनी भूषण द्वारा ओंकार ध्वनि से करवाया गया। इसके बाद शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास जमशेदपुर विभाग के संयोजक सह झारखंड क्षत्रिय महिला संघ अध्यक्ष डॉक्टर कविता परमार द्वारा स्वागत भाषण सह विषय प्रवेश कराया गयाl कविता परमार ने कहा कि स्वस्थ मन, स्वस्थ शरीर आनंद पूर्ण जीवन का आधार है और यह योगाभ्यास से सहज उपलब्ध है । इसलिए हम लोगों को योग को अपने दैनिक जीवन में जरूर से शामिल करना चाहिए ।
इस ऑनलाइन बेबिनार के अतिथि वक्ता ,श्री नंद किशोर झा ,जिला प्रभारी, पतंजलि योग समिति, जिला सरायकेला खरसावां थे । उन्होंने अपने वक्तव्य में अष्टांग योग के विषय में जानकारी दी और साथ ही बताया कि योग का मतलब है कि हम अपने शरीर को प्रकृति से जोड़ें और आत्मा को परमात्मा से मिलाएँ। उन्होंने कहा कि अष्टांग योग ही एक मात्र माध्यम है जिससे हमारा जीवन पूर्णरूपेण संतुलित हो सकता है और आज की स्थिति में , आज की परिस्थिति में जरूरी है कि हम सभी योग का प्रतिदिन अभ्यास करें।
धन्यवाद ज्ञापन प्रख्यात शिक्षिका डॉ अनीता शर्मा द्वारा कराया गया l कार्यक्रम का संचालन जेकेएम कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ कल्याणी कबीर के द्वारा संचालित किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ रंजीत प्रसाद, श्रीमती मंजू सिंह, श्री रंजन राय, शिव प्रकाश शर्मा, मनोरमा सिंह , रीता सिंह , तृप्ति सिंह सुजाता सिंह सरिता सिंह सीमा सिन्हा शिवानी सिंह सीमा सिंह सुनीता सिंह उपस्थित थी।
शांति श्लोक के पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।