Search
Close this search box.

चक धूम-धूम समर कैम्प 2023 शिविर में बच्चों में आयोजित किया गया तरबूज प्रतियोगिता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

शुक्रवार को कैमूर जिले के किलकारी बाल केंद्र भभुआ के तहत नगरपालिका मध्य विद्यालय भभुआ में चक धूम-धूम समर कैम्प 2023 शिविर में तरबूज प्रतियोगिता बच्चों में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों को एक प्लेट भर कर तरबूज दिया गया था। जिसमें जो सबसे पहले खाएंगा उसी के तहत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी चुना गया। जिसमें सीनियर श्रेणी में प्रथम राधा कुमारी , द्वितीय अमन कुमार, तृतीय नवरत्न कुमार व जूनियर श्रेणी में प्रथम नरगिस खातून , द्वितीय किरन कुमारी , तृतीय दिव्या कुमारी रही। इस दौरान सभी बच्चों ने खूब हँसी-खुशी मस्ती किया। इस समर कैम्प शिविर के समापन के दिन इन सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा एवं उनके हौसलों को उत्साहित किया जाएंगा। शिवम कुमार ने बताया कि गर्मी की छुट्टियां यानी मौज-मस्ती के दिन हंसते-खिलखिलाते हुए कुछ नया सीखने – गुनने का समय है। इस शिविर में कई एक्टिविटी बच्चों के बीच आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में अभी फोटोग्राफी व शार्ट फिल्म निर्माण बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बच्चों द्वारा बहुत ही शानदार प्रदर्शन चल रहा है। इस दौरान समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार प्रभाकर,शिवम कुमार, सुदर्शन प्रसाद प्रशिक्षक सन्नी कुमार व छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें