:- अजीत कुमार रंजन!

रजौन(बांका) : कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बुधवार को रजौन प्रखंड के विभिन्न वैक्सीनेशन केंद्रों पर युवाओं सहित बुजुर्गों में काफी उत्साह देखा गया। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में लगातार चलाई जा रही जागरूकता अभियान का असर यहां बुधवार को दिखा। वैक्सीनेशन को लेकर रजौन प्रखंड में कुल 15 अलग-अलग जगहों पर केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर नोडल पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, एएनएम, किसान सलाहकार, टोला सेवक सहित अन्य कर्मियों की तैनाती की गई थी। रजौन प्रखंड के उच्च विद्यालय बामदेव बाजार में कई लोग बिना टीका लिए ही निराश होकर लौट गए। हालांकि यहां बुधवार को 130 लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया। यहां सभी केंद्रों पर कम से कम एक सौ का लक्ष्य दिया गया था। इस संबंध में बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि निर्धारित लक्ष्यों से ज्यादा यहां लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। रजौन प्रखंड के सभी 15 केंद्रों को मिलाकर 1970 लोगों को कोरोना का वेेेक्सीन दिया गया । जिसमें 18 प्लस युवाओं का उत्साह ज्यादा दिखा । करीब 16 युवाओं ने वेेेक्सीन लिया, वहीं 45 प्लस 370 लोगों ने कोरोना का वेेेक्सीन लिया।
रजौन से अजीत कुमार रंजन की रिपोर्ट :