चिराग समर्थकों ने बागी पांच सांसदों के पोस्टर पर कालिख पोता !

SHARE:

पटना से अनमोल कुमार :

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के निर्माता जाने-माने दिवंगत नेता रामविलास पासवान के लाल चिराग पासवान को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद चाचा भतीजा में ही राजनीतिक जंग छिड़ गई है। राजधानी के शेखपुरा शौकत मंजिल स्थित कार्यालय पर सांसद चिराग पासवान के समर्थकों ने कार्यालय में लगे पांच सांसदों पोस्टर के चेहरे पर कालिख पोत दिया । लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद पशुपतिनाथ पारस, महमूद अली केसर, बीना देवी, चंदन सिंह और प्रिंस राज के पोस्टर में लगे चेहरे पर कालिख लगाकर क्रॉस चिन्ह लगा दिया । जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने कहा कि चाचा पशुपतिनाथ ने चिराग के साथ गद्दारी की है, और पीठ पीछे चाकू मारा है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें