रिपोर्ट: नीरज कुमार

ग्राहकों को बरगलाने का विरोध करने पर दुकानदार को दुकानदार ने सहयोगियों के साथ पीटा!
बरौनी। कपड़ा दुकानदार को सारेआम लोहे की रड से पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है।बताया गया कि मंगलवार की दोपहर तेघड़ा बाजार में सोनू कटपीस साड़ी कपड़े की दुकान मालिक को बगल के ही कपड़ा दुकानदार ने तीन व्यक्तियों के साथ सरेआम लोहे की रड से पीटकर जख्मी कर दिया।अचानक हंगामा होते देख आसपास के दुकानदारों ने दौड़कर उक्त दुकान मालिक की जान बचाई।जिसकी सूचना तेघड़ा पुलिस को दी गई।तेघड़ा थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए।साथ ही उन्होंने कहा कि सीसी फुटैज एवं पीड़ीत दुकानदार के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।वहीं पीड़ीत दुकानदार ने आरोप लगाया कि उसके दुकान पर आने वाले ग्राहकों को बीच में ही उक्त दुकानदार द्वारा बरगलाये जाने की बात एक ग्राहक के द्वारा की गई।जिसके बाद उसके द्वारा उक्त दुकान मालिक के समक्ष ऐसा न करने की बात कही।जिससे आक्रोशित होकर आरोपित दुकानदार ने तीन व्यक्ति के साथ उसके दुकान पर आकर उसे बाहर खींच कर बुरी तरह मारपीट और गाली गलौज करने लगे।जो घटनाक्रम सीसी फुटैज में कैद है।इस पूरे घटना का वीडियो सोसल मिडिया पर भी खूब वायरल हो रहाा है।वहीं तेेघड़ा बजार के व्यवसायियों ने भी इस घटना की निन्दा की है।पीड़ित दुकानदार सोनू ने तेघड़ा पुलिस से अपने जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है।




