जिंदगी भर साथ निभाने की वादा करने वाले पति ने पत्नी को घर से निकाला !

SHARE:

पटना से अनमोल कुमार की रिपोर्ट :

पीड़ित महिला पहुची थाना, लिखित शिकायत कर लगाया पत्नी ने आरोप !

शादी के मंडप में जिंदगी भर साथ निभाने कि वादा करने वाला पति ने अपनी पत्नी को ही मारपीट कर घर से निकाल दिया। बेवश पत्नी ने पुलिस के समक्ष जाकर अपने इंसाफ की गुहार लगाई है। नारदीगंज थाना के गोतराइन गांव की पुनी देवी ने महिला थाना पहुच कर अपने पति पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित महिला पुनी देवी ने बताया कि 2016 में परिवार के मर्जी से राजन पासवान से उसकी शादी हुई थी, लेकिन मेरे पति हमारे माता-पिता से पैसे की मांग करते है। हमारे माता-पिता काफी गरीब है, जो पैसे देने के लायक नही है। बावजूद इसके मेरा पति राजन ने मुझे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया, और मेरा 10 महीने के बच्चे को अपने पास रख लिया। पीड़िता बुधवार को अपने पिता और भाई के साथ महिला थाना पहुच कर लिखित आवेदन दी है, और इंसाफ की गुहार भी लगाई है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें