गंगा में डूबने से किशोर की मौत, मचा कोहराम!

SHARE:

रिपोर्ट – ऋषभ कुमार!

वैशाली। जिले के बिदुपुर थाने के गोपालपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान 12 वर्षीय किशोर की पैर फिसलने से गंगा नदी के गहरे पानी में चला गया जिससे किशोर की मौत हो गई है। किशोर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। हालाकि गंगा नदी की में डूबते देख स्थानीय लोगों ने बच्चे को बचाने के लिए गंगा नदी में छलांग लगाया तब तक किशोर गहरे पानी में चला गया जिसके कारण डूबने से मौत हो गई। मृतक रवि दो भाई ने भरा था। उसका मौत हो जाने के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

मृतक गोपालपुर गांव निवासी जयबिन्द पासवान का 12 वर्षीय पुत्र रवि कुमार बताया गया है जो छठा क्लास का छात्र था। रविवार की सुबह अपने परिजनों के साथ गंगा नदी में स्नान करने गया था। किशोर जैसे ही गंगा नदी में उतरा वैसे ही पैर फिसल कर गहरे पानी में चला गया जिससे मौत हो गई है। घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सबको गंगा नदी से खोज कर बाहर निकाल लिया है। घटना की जानकारी बिदुपुर थाने के पुलिस अधिकारी को लगते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी है एवं मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Join us on:

Leave a Comment