भागलपुर/ निभाष मोदी
प्यार इश्क और धोखा :-धोखेबाज प्रेमी ने प्रेमिका को बनाया हवस का शिकार, अब किया शादी से इनकार
भागलपुर।आपने जरूर एक गाना सुना होगा प्यार किया नहीं जाता हो जाता है दिल दिया नहीं जाता खो जाता है जी हां ऐसा ही मामला भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है जहां एक लड़की ने एक लड़के को दिल दे बैठी और यह इश्क का परवान इस कदर चढ़ा कि दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से भगवान को साक्षी मानकर गोनुधाम शिवमंदिर में शादी कर ली, 3 साल तक दोनों एक दूसरे के साथ काफी प्यार मोहब्बत के साथ रहे लेकिन प्रेमिका को क्या मालूम की यह प्यार सिर्फ और सिर्फ हवस का सौदा था, 3 साल तक लड़के ने लड़की के साथ अवैध संबंध रखा तीन बार दवा खिलाकर उस लड़की का अबॉर्शन भी कराया फिर भी लड़की लड़के के प्यार में इस कदर पागल थी कि उसके सिवा इसके दुनिया में कुछ नहीं दिख रहा था, बेवफा आशिक उस लड़की से दो लाख रुपये भी यह कहकर ठग लिया कि तुम अगर पैसे देती हो तभी मैं तुम्हारे साथ रहूंगा इस बात को लेकर प्रेमिका पैसे भी दे दी उसके बाद धीरे-धीरे झूठे व फरेबी प्रेमी ने उस लड़की से दूरी बनानी शुरू कर दी और अंततः यह भी कह दिया कि अब मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकता यह सुनते ही लड़की के पैरों तले जमीन खिसक गई, अब वहां अपनी फरियाद लगाने कभी महिला थाना तो कभी एसएसपी कार्यालय तो कभी एसपी कार्यालय के चक्कर लगाने लगी। आज अपनी फरियाद लेकर एसपी से मिलने पहुंची वहीं एसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी।
अब सवाल यह है कि केंद्र व राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए उन्हें स्वावलंबी बनने की योजनाएं चला रही हैं फिर भी महिलाओं के साथ यौन शोषण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है आखिर इसकी वजह क्या है?