रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय
नोट्रे डेम कप भोजपुर जिला शतरंज प्रतियोगिता 14 मई से
भोजपुर जिला शतरंज संघ की एक बैठक स्थानीय नोट्रे डेम हाई स्कूल सिंगही आरा के सभागार में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता नोट्रे डैम हाई स्कूल के निदेशक अजीत कुमार सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा के विद्यालय में ही जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि शतरंज संघ को हर संभव मदद दी जाएगी
संघ सचिव डॉ मो सैफ ने कहा कि ऑल बिहार शतरंज संघ द्वारा निर्देशित
चेस इन स्कूल योजना के तहत नोट्रे डेम हाई स्कूल के सभागार में दिनांक 11 और 13 मई को शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे बच्चो को शतरंज खेल के नियम के बारे में बताया जाएगा। दो दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर को वीरेंद्र कुमार उपाध्याय के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके उपरांत 14 से 16 मई को नोट्रे डेम हाई स्कूल के सभागार में नोट्रे डेम कप भोजपुर जिला अंडर 11 और अंडर 15 ओपन बालक और बालिका वर्ग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के सभागार में कराया जाएगा । इन दोनों वर्गों में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अंडर 11 और 15 वर्ग भोजपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आज की बैठक में बीरेंद्र कुमार उपाध्याय, निशि जैन, आमिर खां , अनूप कुमार तिर्की, सुष्मिता, शालिनी महाराज, सरस्वती, वीर प्रताप, मुजम्मिल हुसैन,चंदन कुमार मो अशफाक आदि उपस्थित हुए