पंकज कुमार जहानाबाद।
स्नातकोत्तर जन्तु विज्ञान विभाग एवं आई.क्यू.ए.सी.तथा इंडियन इम्यूनोलॉजी सोसायटी, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में इम्यूनिटी टॉक्स टू पब्लिक हेल्थ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। शैक्षणिक व सामाजिक स्वास्थ्य महत्व के इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि व जहानाबाद के जिला पदाधिकारी रिची पांडेय एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सुधीर कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्र- छात्राओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति के बीच हाइब्रिड मोड में हुए इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए रिची पांडेय ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में सामाजिक स्वास्थ्य के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए इस कार्यशाला का विशेष महत्व है। उन्होंने अपने संबोधन में प्राकृतिक जीवनशैली , स्वास्थ्य अनुकूल खान-पान, शारीरिक व्यायाम , व्यक्तिगत स्वच्छता व सार्वजनिक स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सामूदायिक स्वास्थ्य पर विभिन्न प्रकार के प्रदुषण के पड़ने वाले दुष्प्रभाव से आगाह किया। उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए संतृप्त वसा , नमक व चीनी के अत्यधिक सेवन से बचने की सलाह दी , वहीं मोटे अनाज के सेवन करने पर जोर दिया। कार्यशाला के तकनीकी सत्र में व्याख्यान देने वालों में गांधी स्मारक विद्यालय के शिक्षक डॉ० संजय कुमार ने इम्यूनोलॉजी के बारे में मौलिक जानकारी दी। साइंस फ़ोर सोसायटी , बिहार के अध्यक्ष प्रो.(रि) अरुण कुमार ने इम्यूनोलॉजी और इसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यशाला में केन्द्रीय विश्वविद्यालय, दक्षिण बिहार के सहायक प्रोफेसर डॉ० संजय कुमार ने ल्यूकेमिया और आर्सेनिक के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एम्स पटना के शरीर क्रिया विज्ञान के प्रोफेसर डॉ० योगेश कुमार ने संक्रमण के विषय में बताया। नाइपर, हाजीपुर के सहायक प्रोफेसर डॉ० नीतेश कुमार ने कैंसर और फॉर्मेलिजकल एप्रोच पर अपनी बात रखी।इस अवसर पर डॉ० प्रदीप कुमार ने भी इम्यूनोलॉजी से जुड़े अनेक पहलुओं पर अपना व्याख्यान दिया। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के वित्तेक्षक डॉ० श्रीनाथ शर्मा ने किया। कार्यशाला का संचालन जन्तु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो० प्रवीण दीपक ने किया।इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में डॉ० श्यामाकांत शर्मा, डॉ० अरुण कुमार, डॉ० विनोद कुमार रॉय, सुनील कुमार , सुबोध कुमार सुमन , अनिल कुमार द्विवेदी , विवेक मोहन , प्रेम कुमार आदि शामिल रहे।




