Search
Close this search box.

ग्राम्य विकास राज्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में
आठ दिनों से अंधेरे में डूबा महानायक का गाँव!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

न्यूज़ डेस्क शंखनाद यूपी

दुबहर, बलिया। प्रदेश की योगी सरकार बिजली आपूर्ति के मामले में जहां खुद की पीठ थपथपा रही है, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में फूंके ट्रांसफार्मर को 72 घंटे में बदलने का सरकारी दावा हवा हवाई साबित हो रहा है।
गौरतलब है कि प्रदेश के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के विधान सभा क्षेत्र में 1857 की क्रांति के महानायक शहीद-ए-आजम मंगल पांडे का पैतृक गांव नगवां (पश्चिम टोला) है। इस गांव में लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर 8 दिनों से फूंक गया है। इससे ग्रामीण परेशान है, लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। इस उमसभरी गर्मी के बीच, विद्युत आपूर्ति न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि बिजली नहीं होने से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के लोगों को सूचना देने के बाद भी अब तक ट्रांसफार्मर नहीं लगना, विभागीय अधिकारियों की कर्तव्यहीनता को दर्शाता है।गांव के लोग 21वीं सदी में भी अंधेरे में जीने को विवश हैं।इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।

Leave a Comment

और पढ़ें