Search
Close this search box.

राहुल पर कार्रवाई की पूरी पटकथा बीजेपी ने लिखी : ललन सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

केंद्र की भाजपा सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही
कारपोरेट घोटाले की जांच की मांग का खामियाजा राहुल गांधी को उठाना पड़ा

पटना : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के निर्णय की जदयू ने तीखी आलोचना की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इसके लिए सीधे भाजपा को जिम्मेवार ठहराया है।

ललन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है-हड़बड़ी में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त करने के निर्णय से स्पष्ट हो गया है कि केंद्र की भाजपा सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। इसकी पूरी पटकथा बीजेपी ने लिखी है। उन्होंने लिखा है कि ”सूरत के सत्र न्यायालय द्वारा अपील के लिए दिए गए एक महीने के समय को दरकिनार करते हुए आनन-फानन में भाजपा सरकार द्वारा लिया गया निर्णय बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। काश… केंद्र की सरकार 81 हजार करोड़ के कारपोरेट घोटाले के विरुद्ध ऐसी ही त्वरित कार्रवाई करती। संभव है इसके जांच की मांग का खामियाजा राहुल गांधी को उठाना पड़ा।
पूरा देश अचंभित: विजय चौधरी
वहीं, जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म की गई है, उससे पूरा देश अचंभित है।

Leave a Comment

और पढ़ें