Search
Close this search box.

देश की हालात में झुकना बहुत आसान, लड़ना बहुत मुश्किल : तेजस्वी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

तेजस्वी से CBI तो बहन मीसा भारती से ED की पूछता

पटना : रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पूछताछ कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ उनकी बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती से प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में सवाल-जवाब का सिलसिला जारी है। तेजस्वी यादव ने CBI दफ्तर जाने से कहा कि हमने हमेशा जांच एजेंसियों का सहयोग किया है, लेकिन देश में स्थिति यह है कि झुकना बहुत आसान है और लड़ना बहुत मुश्किल हो गया है। हमने लड़ने का फैसला किया है और हम जीतेंगे। बता दें कि इसके पहले तेजस्वी यादव को CBI तीन बार पूछताछ के लिए समन जारी कर चुकी थी। तेजस्वी यादव ने बीते बुधवार को CBI की ओर से जारी समन को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली और उन्हें 25 मार्च को CBI के सामने पेश होने का आदेश दिया गया। गौरतलब है कि लालू परिवार सहित 16 लोगों पर भ्रष्टाचार का आरोप

उल्लेखनीय है कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत 16 लोगों को CBI ने आरोपी बनाया है। 2004 से 2009 के दौरान लालू यादव के रेल मंत्री रहते अपने करीबियों से जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप है।

Leave a Comment

और पढ़ें