Search
Close this search box.

व्यवसाई के प्रतिष्ठान में भीषण डकैती, दर्जन भर डकैतो ने दिया घटना को अंजाम!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

भभुआ मोहनिया रोड पर सेमरिया मोड के पास परमा ट्रेर्डस में डकैती, एसी, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर समेत लगभग 20 लाख रुपये की डकैती

कैमूर जिले में भभुआ मोहनिया रोड पर सेमरिया मोड के पास छड़ सिमेंट के कारोबारी परमा ट्रेडर्स के गोदाम में हथियारों के बल दर्जनों की संख्या में आये डकैतों द्वारा डकैती की गयी। इस दौरान डकैत परमा ट्रेर्डस में रखे गये लगभग 20 लाख के छड़ एवं अन्य सामानों की डकैती कर बडे आराम से चलते बने। वहीं डकैतों ने डकैती करने से पहले डकैतों ने बगल में स्थित कबाड़ के गोदाम में मौजूद एक मजदूर मोतिहारी के रहनेवाले दिनेश कुमार को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर हाथ पैर बांध और मुंह बांधकर गोदाम में ही बंधक बना दिया। जिससे किसी को खबर यह ना लग सके। डकैतों ने गोदाम के अंदर ट्रक घुसाकर 20 लाख रुपये के सामान ट्रक से लेकर चलते बने। जिस गोदाम में डकैती डाला गया है। वह गोदाम परमा ट्रेर्डस के मालिक भभुआ शहर के वार्ड संख्या 18 सब्जी मंडी निवासी ब्रह्मानंद केसरी है। गोदाम में डीलरों को देने के लिए रखा हुआ दो नया एयरकंडिशन, एक वाशिंग मशीन, इन्वर्टर, दो बड़ी बैटरी, ड्रिल मशीन सहित दो टन लोहे का रिंग, 60 बंडल बाइंडिंग तार और 25 मीट्रिक टन लोहे का छड़ भी अपने साथ ट्रक पर लादकर ले भागे। इस बाबत पूछे जाने पर कैमूर एसपी ह्रदयकांत ने बताया कि उपरोक्त् मामले में जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। बहुत जल्द मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा। इसके लिए अनुसंधान की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है।
बता दें कि दर्जनों की संख्या मेें आये डकैतों ने परमा ट्रेर्डस के गोदाम में डकैती करने से पहले उसके ठीक बगल में स्थित कबाड़ी गोदाम में घुसकर रह रहे मजदूरों में से एक मजदूर मोतिहारी के रहनवाले दिनेश कुमार को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर उसे बंधक बना लिया। परमा ट्रेर्डस के गोदाम में कोई नहीं रहता था। यह घटना रात के लगभग 12 बजे की बतायी जाती है। वहीं घटना के बाद सुबह जब कबाड़ दुकान का मालिक शाहिद अपने गोदाम पर पहुंचा। तो घायल मजदूर ने घटना की जानकारी दी। जिसके कबाड मालिक ने इसकी सूचना गोदाम मालिक को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे गोदाम मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद एसपी ह्रदयकांत समेत थानेदार व एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पडताल करने में विधिवत लग गए वहीं एसपी हृदय कांत से इस लूट कांड घटना के बारे में पूछा गया तो एसपी ने बताया कि बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे लुटेरे।

Leave a Comment

और पढ़ें