रिपोर्ट – संतोष तिवारी
मुज़फ़्फ़रपुर
डाक विभाग में बहाली को लेकर फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले मास्टरमाइंड संतोष सिंह से मिली जानकारी के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संतोष ने पूछताछ में बताया है कि उसके बनाए गए फर्जी सर्टिफिकेट पर एक दर्जन से अधिक डाकसेवक बहाल हो चुके हैं। ये मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में कार्यरत हैं। जानकारी मिलने पर ऐसे डाक सेवक पुलिस के रडार पर आ गए है। पुलिस संतोष के दावों की जानकारी जुटा रही है। इन सभी के नामों का सत्यापन करने में पुलिस जुट गई है। नगर थाने की पुलिस संतोष को रिमांड पर लेकर इस संबंध में पूछताछ कर सकती है। इसके लिए सोमवार तक रिमांड की अर्जी आईओ कोर्ट में दे सकते है। इधर, पुलिस ने संतोष के एजेंटों के ठिकानों पर दबिश बढ़ा दी है। सारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण सहित अन्य जिलों में अलग- अलग टीम ने छापेमारी की है। हालांकि किसी अन्य की गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई है। बताया जाता है कि संतोष के मोबाइल से कुछ एजेंटों के मोबाइल नंबर मिले है जिसका सीडीआर और टावर लोकेशन पुलिस खंगाल रही है।
फर्जी प्रमाण पत्रों से डाक सेवकों की बहाली का मामला
नाम-पते का सत्यापन करने में जुटी पुलिस