रिपोर्ट – ऋषभ कुमार!
वैशाली। जिले के महुआ महोत्सव के दौरान शुक्रवार की देर रात में जमकर कुर्सी चली है। विदित हो कि बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री वैशाली डीएम वैशाली एसपी महुआ विधायक सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे थे। महुआ महोत्सव का उद्घाटन जैसे ही जिला प्रशासन और कला संस्कृति मंत्री समेत क्षेत्रीय विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया और रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था तभी कार्यक्रम में आए हुए दर्शकों ने जमकर कुर्सियां चलाई जिससे अफरा तफरी मच गया हवा में कुर्सी उड़ती दिखी।
दरअसल बताया गया कि वैशाली जिले के महुआ अनुमंडल अंतर्गत गांधी मैदान में पहली बार महुआ महोत्सव का आयोजन किया गया था। जहां बिहार सरकार की कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय वैशाली डीएम यशपाल मीना वैशाली एसपी मनीष कुमार महुआ विधायक मुकेश रोशन सहित कई आसपास के विधायक समेत कई गणमान्य अतिथि महुआ महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे थे। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा था। जहां पर दर्शक दीर्घा में मौजूद दर्शकों ने जमकर कुर्सियां चलाई वही कुछ देर के लिए अफरातफरी के माहौल बन गई। शरारती तत्वों ने बांस के बने बेरीकेट को छतिग्रस्त कर दिया है।
वही शरारती तत्वों के द्वारा कीए गए हंगामा से लोग इधर-उधर भागते नजर आए। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने शरारती तत्वों को खदेड़ती रही पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ गया था। हालाकी कई शरारती तत्वों को पुलिस ने पकड लिया है सभी से पुछताछ की जा रही है। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया। हंगामें के बीच किसी तरह की हताहत नहीं हुई है लेकिन कई लोग चोटिल हो गए हैं। हालाकि की इस मामले में अभी तक प्रशासनिक पुष्टि नहीं की गई है।