चक्रवाती तूफान को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे की रिपोर्ट

चक्रवाती तूफान यास का असर जिला में भी देखा जा रहा है जिसको लेकर सतर्क हैं जिला प्रशासन, जिला आपदा विभाग रख रही नजर , जारी किया हेल्प लाइन नंबर ,यास तूफान ने ली एक की जान तेज हवा से गिरा पेड़ दब कर हुई मौत ,

दरभंगा में भी यास तूफान का असर दिखने लगा है । कल सुबह से ही हवा काफी तेज है साथ ही हवा के साथ दिन में ही अंधेरा सा हो गया है। सुबह से ही आकाश में काले बादल छाया हुआ है और तेज बारिश भी शुरु हो गई है । यास तूफान की आहट से लोग घर में ही दुबके है। वही गुरूवार को गौड़ाबौराम प्रखंड के विष्णुपुर घाट में तेज हवा के कारन विशाल पीपल का पेड़ गिरने से चपेट में आये पशुपालन बुचाय यादव की मौत हो गई जिसके बाद आपदा मध्य से चार लाख रुपया परिजन को सौपा गया।

जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर पर तैयारियां की है। खास कर तेज हवा के कारण बिजली प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है लिहाजा दरभंगा जिला प्रशासन सतर्क है और आपदा विभाग पूरी तरह तूफ़ान पर नजर बनाये हुए है दरभंगा जिला आपदा प्रबंध्न ने आम लोगो की सहायता के लिए एक हेल्प लाइन नंबर 06272 – 245055 जारी किया है जो चौबीसो घंटे संचालित रहेगा और किसी भी सूचना पर तुरंत सीरपों भी करेगा |

दरभंगा आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सत्यम सहाय ने बताया की 24 घंटे उनका दफ्तर काम कर रहा है और आनेवाले 30 तारीख तक यास तूफ़ान के गुजर जाने के बाद भी पूरी तरह नजर बनी रहेगी | उन्होंने बताया की लगातार यास तूफ़ान की मोनेटरिंग पटना में की जा रही है समय समय पर मुख्यालय के निर्देश पर दरभंगा आपदा विभाग उस आलोक में काम कर रहा है | साथ ही जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अस्पताल में बिजली की कमी न हो इसके लिए पावर बैकप के लिए जनरेटर सेट की व्यवस्था की कई है ताकि कही कोइ इलाज़ में रुकावट न हो |

Leave a Comment

और पढ़ें