जमुई से मोहम्मद मोती की रिपोर्ट

आखिर इनको कोरोना कालखंड में इतनी भीड़ जुटाने की इजाजत किसने दी!
नेताजी तो अपने सेफ जोन में दिख रहे हैं, लेकिन पब्लिक डेंजर जोन में क्यों?
28 मई 2021 को भाकपा माले एरिया कमेटी सिमुलतला की ओर से आज घासीतरी ग्रामीणों को लेकर लॉकडाउन का पालन करते हुए प्रदर्शन किया मौके पर उपस्थित प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए माले जिला कमिटी सदस्य कंचन रजक ने कहा कि बीते 25 मई 2021 को डायन और टोना टोटका के नाम पर दो नाबालिग लड़कियों के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली घटना किया जघन्य अपराध के आरोपित को तो सजा मिले साथ ही साथ इस इलाके में उन तांत्रिक को भी चिन्हित कर पुलिस तत्काल उन्हें हिरासत में ले उन्होंने कहा कि अंधविश्वास के मकड़जाल में वेसे बहुत सारे गरीब गुरवे फंसे हुए हैं इससे निजात दिलाने के लेकर भाकपा माले ग्रामीण इलाके में जाकर अंधविश्वास को खत्म करने के लिए कर 31 मई के बाद जन जागरण अभियान चलाएगी एक तरफ लोग करोना महामारी में परेशान है तो दूसरी तरफ अंधविश्वास के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है पार्टी के प्रभारी जय राम तुरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि इस तरह के तांत्रिक और अफवाह फैलाने वाले गुंडा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दें उन्होंने कहा कि किसी हालत में मैं आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार करें ताकि समाज में अच्छा संदेश जाए साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अगर 31 मई तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो 10 जून को भाकपा माले जिलाधिकारी के पास प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे उन्होंने कहां की जांच कर ढोंगी तांत्रिक को पुलिस गिरफ्तार कर सजा दे प्रदर्शन में ग्रामीण नरेश मंडल सुनील मंडल विष्णु देव मंडल ओमकार मंडल दिनेश मंडल मुकेश मंडल नाजिर मंडल इस्टु मंडल दुर्योधन मंडल रंजीत मंडल गणेश मंडल बच्चू मंडल खुशबू देवी बंदना देवी सोनी देवी छलिया देवी मंजू देवी
नेताजी सेफ जोन में दिखे तो पब्लिक डेंजर जोन में!
कोरोना के कहर से देश-दुनिया हाहाकार हलकान है। बार-बार सरकार मास्क लगाने का सलाह दे रहा है तो सोशल डिस्टेंस अपनाने की भी लेकिन इन नेताओं का क्या चेहरा चमकाने अपने तो सेफ जोन में आते हैं लेकिन जनता अखिल डेंजर जोन में क्यों?