:- अनमोल कुमार

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा( सेकुलर ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पंचायती राज प्रतिनिधियों का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाने का आग्रह किया है !
उन्होंने जारी एक बयान में कहा कि आपातकाल के दौरान लोकसभा का कार्यकाल संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत 1 व र्ष के लिए बढ़ाया गया था ! उसी तरह कोरोना संकट को देखते हुए बिहार में पंचायती राज के प्रतिनिधियों का कार्यकाल 6 महीने तक बढ़ा दिया जाए ताकि ग्रामीण इलाकों का विकास कार्य चलता रहे !
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर दानिश रिजवान ने कहा कि पंचायती राज प्रतिनिधियों का कार्यकाल 6 माह बढ़ाने से पंचायती राज कार्यक्रम अवरुद्ध नहीं होगा , हम के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह बात कही गई !