गश्ती के दौरान कार से भारी मात्रा में शराब बरामद ,दो करोबारी गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नवादा से अनिल की रिपोर्ट

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दरमनिया बाजार से बुधवार की शाम गश्ती के दौरान एएसआई सिकंदर सिंह ने दल-बल के साथ झारखंड बासोडीह तरफ से आ रहे बैगन आर कार से 52 बोतल विदेशी शराब के साथ दो करोबारी को गिरफ्तार कर तथा वाहन को जप्त कर थाने लाया गया।
बताया जाता है कि शराब ड्राइवर के सीट के नीचे तयखाने बनाकर उसमें छीपा कर लें जाया जा रहा था।
थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बुधवार को साम गश्ती के दौरान एएसआई सिकंदर सिंह ने दल-बल के साथ गश्ती कर रहे थे। इसी बीच झारखंड बसोडीह तरफ से आ रही बैगन आर कार जिसका नंबर डीएल 5 सी डी 1546 को रोका कर जांच करने पर 52 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया जिसमें इम्पोरियल बुल्लू के 750एम एल के 8 बोतल तथा 375 एम एल के 44 बोतल कुल 52 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया, तथा दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार शराब कारोबारी नवादा मोतीविगहा गांव निवासी श्याम सुंदर यादव के पुत्र विशाल कुमार तथा दुसरा मनोज माथुरी के पुत्र रौकी कुमार है,
साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी तथा जप्त वाहन पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें