नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

नवादा। नवादा में भी यास चक्रवात का असर दिखना शुरू हो चुका है। बुधवार की रात्रि से ही तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश भी हो रही है। अगले तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने का पूर्वानुमान है। जिसको लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार माइकिंग के माध्यम से लोगों को घर में रहने की अपील की जा रही है। डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि यास चक्रवात का प्रभाव नवादा में भी देखने को मिल सकता है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों तक जिले में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है। जिसको देखते हुए डीएम ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे मौसम में बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें, घर पर रहे और सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट से लगातार जिलेवासियों को अवगत कराया जा रहा है, ताकि लोग वज्रपात होने से पहले सतर्क हो जाय।