200 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ फर्जी देशी स्टिकर तथा कॉर्क बरामद!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुजीत के साथ रूपेश की रिपोर्ट

लखीसराय उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इन्हे सूचना मिली कि झारखंड के जसीडीह के साथ देवघर से चार की संख्या में शराब तस्कर जमुई के रास्ते लखीसराय जिले से होते हुए अवैध शराब बनाने वाली सामग्रियों को साथ लेकर बेगूसराय जा रहे हैं। इसी दौरान सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने टीम को गठित कर लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र के जमुई मोड़ के नजदीक भारत पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम में दो वाहनों के साथ शराब बनाने वाला सामग्री में करीब 200 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ शराब के बोतल पर चिपकाने वाला फर्जी देशी स्ट्रीकर तथा कॉर्क के साथ चार धंधेबाज को पकड़ा। यह कार्य उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के सहयोग से चलाकर किया गया। उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चार शराब माफियाओं में से तीन झारखंड राज्य के जसीडीह तथा एक देवघर जिले का निवासी है। इन सभी से गहन पूछताछ कर सबको जेल भेजा जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें