ब्लैक फंगस को लेकर रोहतास जिला दिख रहा है अलर्ट मोड में!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनीष कुमार सिंह मोतिहारी से

कोरोना वायरस के दूसरे लहर में ब्लैक फंगस का प्रकोप कई जगह देखने को मिल रहा है। ऐसी स्थिति में रोहतास जिला का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट पर हैं। चुकी अभी तक रोहतास जिला में ब्लैक फंगस का कोई भी नोटिफायड मरीज नहीं मिला हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग एहतियात बरतते हुए ब्लैक फंगस से जुड़े तमाम तरह की दवाइयां अस्पतालों में उपलब्ध करा दिया है। ताकि समय रहते इसका इलाज हो सके। नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ केएन तिवारी भी मानते हैं कि यह लाइलाज नहीं है। ऐसे भी आंख नाक कान में कई तरह के फंगस जनित रोग होते रहते है। लेकिन ब्लैक फंगस खतरनाक है। ऐसे में इसका भी इलाज संभव है। इसलिए अगर कहीं इसकी शिकायत आती भी है तो घबराने की बात नहीं हैं। वहीं सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार कहते हैं कि इसको लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है।

Leave a Comment

और पढ़ें