पीट-पीटकर हुए युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अविनाश श्रीवास्तव

रोहतास जिला के बड्डी ओपी क्षेत्र के मनकी में सोमवार को एक युवक को पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि 24 मई की रात प्रेम प्रसंग के मामले में 19 वर्षीय अजीत कुमार पासवान नामक एक युवक की पिटाई कर उसे फेक दिया गया था। बाद में इलाज के दौरान कल वाराणसी में युवक अजीत पासवान की मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने आज मुकदमा दर्ज किया। जिसके उपरांत बड्डी ओपी थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो सगे भाई नीरज तिवारी तथा धीरज तिवारी के अलावे शुभम पांडे को गिरफ्तार किया। इन तीनों हत्यारों की गिरफ्तारी नागी सेमरी गांव से हुई है। बता दें कि मृतक अजीत पासवान का प्रेम प्रसंग अवध बिहारी तिवारी के पुत्री से प्रेम प्रसंग था। जिसको लेकर प्रेमिका के भाइयों द्वारा हत्याकांड को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है। मृतक की मां की गुहार लगा रही है कल घटना को लेकर गांव में काफी तनाव है। दलित युवक का एक सवर्ण युवती से प्रेम प्रसंग के बाद प्रेमी की हत्या से इलाके में सनसनी कर रही है। तीनों गिरफ्तार युवकों को कोविड जांच के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें