दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे की रिपोर्ट

बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के पोर्टल पर मिला स्थान!
, मुखिया ने कहा प्रधानमंत्री के मन की बात सुन मिलता है प्
पंचायत हुआ कोरोना मुक्त , प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की पुष्टि, मुखिया के साथ ग्रामीण में दिखी खुशी !
जब पूरा देश कोरोना के कोहराम से परेशान था तब दरभंगा ज़िले के पतोर पंचायत के मुखिया अवनीश कुमार खुद अपने और अपने लोगो के साथ पूरे पंचायत को कोरोना से बचाने का सभी काम निश्चल ओर निष्ठा से करने में जुटे थे । यही कारण था की दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के पतोर पंचायत को करोना संक्रमण के दौर में बेहतर कार्य के लिए बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के पोर्टल पर स्थान मिला है. उक्त पंचायत को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है। पिछले कोरोना काल से ही पंचायत के लोगो को जागरूक करना साथ ही समय पर गांव टोले को सेनिटाइज करवाने के साथ ही साफ़ सफाई पर ध्यान रखना। वही ग्रामीणों को टीका लगवाने को लेकर प्रयासरत रहना है, यही कारण है कि 45 वर्ष से उपर वाले का 80 % तक वैक्सीनेशन का काम हो चुका है , पिछले साल कोरोना काल में पंचायत में 13 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे जिसके बाद से ही मुखिया ने जनसहयोग से कोरोना वारियर की टीम बनाया और जुट गये संक्रमण को दूर करने के लिए दिए गाइडलाइन पर अमल करने का ही परिणाम है की आज पूरा पंचायत कोरोना मुक्त हो गया है ।
पतोर पंचायत के मुखिया अवनीश कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हम सभी को मन की बात के द्वारा प्रोत्साहित किया और हम लोग उनके द्वारा निर्देशित गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने पंचायत को कोरोना महामारी से बचाया उन्होंने कहा कि पिछले साल हमारे यहां 13 लोग कोरोना से संक्रमित थे जिन्हें हम लोगों ने देखभाल कर मॉनिटरिंग कर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आशा दीदी, जीविका दीदी सभी लोगों के मेहनत से स्वास्थ्य कर दिया था। आज हमारे यहां एक भी करोना पॉजिटिव मरीज नहीं है हमारे पंचायत में 24 सौ परिवार हैं जो सभी लोग स्वस्थ हैं इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अभी तक 14400 मास्क पूरे पंचायत में बांट दिए हैं सैनिटाइजर का काम 80 परसेंट हो गया है इनके अलावा शिविर लगाकर सभी लोगों को वैक्सीनेशन भी कराए हैं उन्होंने कहा कि हमारे यहां 45 से ऊपर वाले लोग का 80 % तक वैक्सीनेशन का काम हो चुका है और दूसरे डोज लेने के के लिए लोग तैयार हैं.
ग्रामीण भी कोरोना काल में मुखिया के द्वारा जारी निर्देश को मानते है.गांव के विश्वजीत कुमार ने कहा पिछले साल भी मुखिया जी का बेहतर काम रहा। इस बार भी जब दुसरा लहर शुरू हुआ मुखिया जी ने आशा कार्यकर्ता के साथ जनप्रतिनिधि के साथ मिल कर काम किया और हर घर को सेनिटाइज करवाया साथ ही गांव में होने वाले किसी भी समारोह में भीड़ न हो खुद कमान संभाले रहते है ,यही सब कारण है कि पिछले साल जहां शुरूआती कोरोना में ही 13 मरीज थे अब जीरो पर आ गया है। गांव में प्रधानमंत्री मोदी के बताये है गाइडलाइन का पालन मुखिया जी ग्रामीणों से करने को कहते है और खुद भी करते है।
इस मौके पर हायाघाट के प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बहुत गर्व की बात है कि बिहार के सभी ग्राम पंचायतों में से कुल 6 पंचायतों का चयन विभिन्न मानदंडों के आधार पर किया गया है जिसमें पतोर पंचायत भी शामिल है यहां शत-प्रतिशत मास्क वितरण सैनिटाइजेशन वैक्सीनेशन का बेहतर प्रचार प्रसार किया गया है वीडियो ने उक्त कार्य के लिए उक्त पंचायत के मुखिया अविनाश कुमार समेत समस्त जनप्रतिनिधियों जनता के साथ साथ जिला पदाधिकारी को धन्यवाद दिया है।