
दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे की रिपोर्ट
दरभंगा नगर थाना इलाके के हुए संतोष साह के हत्या मामले तमें पुलिस ने बिना समय गवाए महज कुछ ही घण्टे बाद हत्या में शामिल तीन लोगों को गिराफ्तार कर लिया गिरफ्तार लोगो के पास से एक पिस्टल के साथ पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया । पुलिस की माने तो गिराफ्तार सभी आरोपी नशेड़ी है और नशे की हालत में कई बार बड़े अपराध को भी अंजाम दे चुके है और कई बार जेल की भी हवा खा चुके है । संतोष की हत्या के पीछे भी नशा एक बड़ा कारण है । पुलिस की माने तो पकडे गए यही तीन लोगो ने मिलकर संतोष साह की चाकू गोद कर हत्या की थी |
दरभंगा के SDPO अनोज कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि संतोष साह के हत्या में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक पिस्टल ओर पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी नशेड़ी ओर आपराधिक प्रवृति के लोग है इन्होंने ही अभी तीन चार दिन पहले एक व्यवसायी के घर फायरिंग कर रंगदारी की मांग भी की थी पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है ।