अविनाश श्रीवास्तव सासाराम से!
खबर का असर!

सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के करगहर से हैं। जहां 3 दिन पूर्व करगहर थाना क्षेत्र के बहुआरा में लॉकडाउन के बावजूद एक श्राद्ध कार्यक्रम में बार-बालाओं का डांस हुआ था। तथा नर्तकियों पर लाखों रुपए उड़ा दिए गए थे। इस मामले में जब खबर चलाई गई। इसके बाद प्रशासन हरकत में आई तथा मामले की जांच के बाद एफआईआर की कार्रवाई की गई है। आयोजक सहित कुल 10 ग्रामीणों पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस संबंध में सासाराम के एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि चुकी सरकार ने लॉकडाउन का समय बढ़ा दिया है। बहुत से लोग संयमित होकर रह रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं तथा संक्रमण फैलाने में सहभागी बन रहे हैं। ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।