अविनाश श्रीवास्तव

बंगाल की खाड़ी से उठे सुपर साइक्लोन ‘YASS’ के संभावित प्रभाव को देखते हुए रोहतास जिला प्रशासन ने पूरी तरह से अलर्ट पर है। इसको लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रोहतास जिला में संभवत 27 या 28 मई को सुपर साइक्लोन का प्रभाव दिखने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर चली गई है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग और बिजली विभाग को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि किसी भी तरह की दिक्कत का सामना मुस्तैदी से किया जा सके। साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी संयम तथा जागरूकता बनाकर रखने की अपील की है। बता दें कि सुपर साइक्लोन को लेकर बिहार में भी सरकार ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है।