पिछले 2 हफ्ते में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग सड़क दुर्घटना में हुए काल कलवित!

SHARE:

नालंदा से ऋषिकेश

नालंदा जिले में इन दिनों सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है बावजूद लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता में काफी कमी देखी जा रही है। पिछले 1 सप्ताह की बात अगर की जाए तो एक सप्ताह के अंदर कई सड़क हादसे की घटना घट चुकी है। जबकि एक दर्जन की मौत और 2 दर्जन से अधिक जख्मी बताया जा रहा है। ताजा मामला खिलाफ थाना क्षेत्र इलाके के बिंडीडीह मोड़ की है जहां दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम को लेकर जा रहे थे इसी दौरान बिंडीडीह मोड़ मोड़ के समीप दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिस से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरे ने रास्ते में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे की हालत गंभीर देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि दुलारी देवी अपने ही परिवार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर शादी समारोह में शिरकत करने जा रही थी इसी दौरान बिंडीडीह मोड़ मोड़ के समीप नवादा जिले के अमन कुमार ने सामने से आ रहे मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी जिससे यह हादसा हुआ पुलिस दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें