धारदार हथियार से युवक की गला रेत कर हत्या !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे

शादी में शामिल हो घर लौटा था युवक!

सुनसान जगह पर मिली लाश ,परिजनों ने अपने ही रिश्तेदार पर हत्या का जताया शक!

, पुलिस ने हत्या मान शुरु की जांच, शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल !

दरभंगा जिले के नगर थाना के रत्नोपट्टी मुहल्ले में एक सुनसान जगहों पर युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, मृतक युवक के गले को बहुत ही बेदर्दी से रेत दिया साथ ही शरीर पर भी कई जगहों पर चाकू मारने के निशान भी दिखाई दे रहा था, देखते ही देखते वहाँ लोगो की भीड़ जुट गई मृतक युवक की पहचान संतोष साह के रूप में की गई । आनन फानन में लोगो ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दिया मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के अनुसंधान में जुट गई । हांलाकि अब तक हत्यारा कौन है और हत्या के पीछे क्या कारण है यह स्पष्ट नही लेकिन मृतक के परिजन अपने ही एक रिस्तेदार और उसके दोस्त पर हत्या का शक जता रहे है ।

मृतक संतोष के पिता और भाई की बात माने तो बीती रात उनके एक रिस्तेदार के घर शादी थी सभी लोग वहा भोज भी खाया जब संतोष घर पर था तभी उनके एक रिस्तेदार ने संतोष को बुला कर ले गया उसके बाद आज सुबह संतोष की लाश बरामद हुई उन्हें लगता है इसकी हत्या रिस्तेदार और उसके साथ के लोगो ने ही किया है ।

मृतक के पिता जय किशुन साह ने बताया कि शादी के घर में किसी सामान की चोरी हो गई इसकी पूछ ताछ के लिए मृतक संतोष को परिजनों ले गए ।

इधर मौके पर पहुंचे नगर थाना के प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरा मामला हत्या का है और पुलिस फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और मामले की जांच कर रही है हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और हत्यारे का भी अभी पता नही परिवार वालो के आवेदन देने के अनुसार पुलिस जांच कर जल्द मामले का उद्भेदन कर देगी ।

Leave a Comment

और पढ़ें