धर्मेंद्र पांडेय

शहर से लेकर गांव – गांव में जाकर की जा रही है कोविड की जांच, गांव के लोगो को मिली बड़ी राहत , उनके द्वार पहुंचा चलन्त टेस्टिंग वाहन, ग्रामीण करा रहे है कोविड जांच!
ग्रामीणों ने कहा लॉकडाउन में कोविड टेस्ट वाहन का शुरु होना जिला प्रशासन की सराहनीय पहल!
दरभंगा के डीएम ने कहा जल्द ही सभी प्रखंडों में शुरु किया जाएगा चलंत कोविड जांच वाहन.फोन करने पर उनके इलाके में भी जाकर टेस्ट लिए जाने की है सुविधा, चलन्त वैन में मेडिकल टीम , टेस्टिंग कीट के साथ कोरोना कीट भी उपलब्ध,
डीएम ने हरी झंडी दिखा कर मोबाइल टेस्टिंग वैन को रवाना किया, यह वैन जगह जगह हाट,बाजार,पंचायत,सरकारी भवन पहुंचकर कोरोना टेस्टिंग कारेगा।
दरभंगा में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच बढ़ाने को लेकर फ्री कोविड जांच वाहन का परिचालन शुरु कर दिया गया है। टेस्टिंग कीट के साथ चिकित्साकर्मी एवं उनके सहायक गांव- गांव जाकर लोगों की कोरोना जांच कर रहे है। इस फ्री कोविड जांच वाहन के दरभंगा के हायाघाट प्रखण्ड के मझौलिया पंचायत पहुंचने पर ग्रामीणों का काफी साकारत्मक सहयोग मिलता दिखा , गांव के लोगों ने आगे आकर अपना अपना कोविड टेस्ट कराया । ग्रामीण बताते है कि लॉक डाउन में जांच के लिए शहर जाना काफी कठिन होता है ऐसे में जिला प्रशासन ये सराहनीय पहल है की घर बैठे मुफ्त में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध कराया गया है ।
वही इस चलन्त वाहन में टेस्टिंग कीट के साथ तैनात टीम के सद्स्य का कहना है कि इस प्रयास से कोरोना टेस्ट में तेजी आयेगी और ग्रामीण इलाके में कोरोना संक्रमण के प्रसार पर भी रोक लगेगी।
इधर दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन द्वारा समाहरणालय परिसर से मोबाइल टेस्टिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो हाट ,बाजार , पंचायत और सरकारी भवन पहुंच कर कोरोना टेस्टिंग करेगा ।
जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन ने कहा कि इस तरह के चलन्त वाहन दरभंगा के सभी प्रखंड में उपलब्ध कराए जाएंगे फिलहाल एक चलन्त वाहन को ग्रामीण इलाके में भेजा गया है , लोगों को ऑन कॉल भी इसकी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी । डीएम ने कहा मेडिकल टीम के साथ टेस्टिंग कीट और जांच में पॉजिटिव आने वाले मरीज के लिए मेडिकल कीट की भी व्यवस्था है।